Friendship day पर दोस्तों के साथ घूमें ऋषिकेश की ये जगहें, बन जाएंगी बेहतरीन यादें
Zee News Desk
Jul 29, 2024
दोस्ती
इंसान की जिंदगी में रिस्ते खुद ही बने हुए मिलते हैं लेकिन दोस्ती एक ऐसा रिश्ता है जिसे इंसान खुद बनाता है.
गहरी दोस्ती
बाकी रिश्तों की तरह ही ये रिश्ता भी खास होता है. कभी-कभी दोस्ती इतनी बढ़ जाती है कि दोस्त अपने ही घर का सदस्य लगने लगता है.
Friendship Day
इस रिश्ते को याद करने और celebrate करने के लिए हर साल Friendship Day मनाया जाता है. इस साल अपने खास दोस्तों के साथ Friendship Day मनाने के लिए ऋिषिकेश जा सकते हैं.
आइए जानते हैं कि आप अपने दोस्तों के साथ ऋिषिकेश में कहां जा सकते हैं.
कैंप हाउस
यहां आप अपने दोस्तों के साथ नदी के किनारे टेंट में रह सकते हैं, साथ ही आप यहां river rafting, bonfire का मजा भी ले सकते हैं.
त्रिवेणी घाट
ऋिशिकेश की ये जगह काफी पवित्र है. यहां हर रोज गंगा आरती होती है. यहां आप मां गंगा की आर्ती में शामिल हो सकते हैं और भगवान का ध्यान कर सकते हैं.
नीलकंठ मंदिर
नीलकंठ मंदिर एक प्रसिद्ध मंदिर है जो पहाड़ों मेंं मजूद है. यहा लोग महादेव के दर्शन करने दूर-दूर से आते हैं. आप भी यहां अपने दोस्तों के साथ जरूर जाएं.
लक्ष्मण झूला
ऋिषिकेश का लक्ष्मण झूला यहां की पहचान है. ये पुल गंगा नदी के ऊपर बना हुआ है. यहां से आप सुंदर नजारे ले सकते हैं.
क्लिफ जंपिंग
ऋिषिकेश में क्लिफ जंपिंग काफी रोमांचक है. इसमें लोग ऊंचाई से गंगा नदी में कूदते हैं. ये काफी Thrilling होता है और adventurous लोगों के लिए परफेक्ट है.