रोहतक में मिलेगा नेचुरल ब्यूटी का अनुभव, एडवेंचर पार्क सहित ये जगहें हैं घूमने के लिए बेस्ट

Zee News Desk
Sep 28, 2024

रोहतक चिड़ियाघर

हरियाणा के रोहतक जिले का चिड़ियाघर काफी फेमस है. रोहतक चिड़ियाघर में घूमने टूरिस्ट अक्सर आते हैं.

तिलयार झील

रोहतक में बसी तिलयार झील भी बहुत सुंदर है. इस झील के किनारे ठंडी हवा का अनुभव के सकते हैं.

दुर्गा भवन मंदिर

रोहतक में स्थित मां दुर्गा को समर्पित दुर्गा भवन मंदिर काफी धार्मिक और प्रमुख मंदिर है.

चिलआउट जोन द एडवेंचर पार्क

हरियाणा के रोहतक शहर में चिलआउट जोन द एडवेंचर पार्क बहुत प्रसिद्ध पार्क है.

भिंडावास झील

रोहतक में पिकनिक का मजा लेने के लिए भिंडावास झील एकदम परफेक्ट है.

साईं मंदिर

रोहतक में स्थित साईं मंदिर भी काफी धार्मिक है. यहां हर गुरुवार को भक्तों को काफी भीड़ लगती है.

बाबा मस्तसनाथ मंदिर

रोहतक में स्थित बाबा मस्तसनाथ का मंदिर इसलिए भी कहा है, क्योंकि इन्हें गुरु गोरखनाथ का अवतार माना जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story