सिरसा की ये जगहें हैं इतनी खूबसूरत, बेस्ट डेस्टिनेशन लिस्ट में टूरिस्ट करते हैं शामिल

Zee News Desk
Sep 09, 2024

सिरसा

हरियाणा का यह शहर खूबसूरत होने के साथ ही धार्मिक और ऐतिहासिक भी है.

गुरुद्वारा गुरु गोबिंद सिंह

सिरसा में टूरिस्ट को सिखों के 10वें गुरु का गुरुद्वारा जरूर घूमना चाहिए. गुरुद्वारा गुरु गोबिंद सिंह काफी प्रसिद्ध है.

ख्वाजा पीर का मकबरा

ख्वाजा पीर का मकबरा 13वीं शताब्दी में बना था. यह टूरिस्ट के लिए काफी आकर्षक है.

हनुमान मंदिर

हरियाणा के सिरसा में हनुमान जी का मंदिर भी है. यह न सिर्फ धार्मिक बल्कि बेहद प्राचीन भी है.

बाबा सरसाई नाथ मंदिर

सिरसा में स्थित बाबा सरसाई नाथ का मंदिर बहुत प्रसिद्ध है. यह काफी धार्मिक है.

तारा बाबा कुटिया

हरियाणा के सिरसा में स्थित तारा बाबा को समर्पित तारा बाबा कुटिया काफी शांतिपूर्ण है.

संत बाबा बिहारी समाधि

हरियाणा के सिरसा में आपके लिए संत बाबा बिहारी समाधि है. संतों और ऋषियों के सम्मान में निर्मित यह समाधि देखने यहां पहुंचे टूरिस्ट जरूर आते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story