तमिलनाडु की इन जगहों की खूबसूरती देख घूमने के लिए विदेश जाने का नहीं करेगा मन, हर बार बनाएंगे यहां विजिट का प्लान
Zee News Desk
Sep 02, 2024
चेन्नई
तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई घूमने के लिए एकदम परफेक्ट है. यहां मरीना बीच, म्यूजियम, अष्टलक्ष्मी मंदिर सहित कई शानदार जगहें हैं.
मुदुमलाई
तमिलनाडु की मुदुमलाई जगह आपको काफी आकर्षित करेगी. यहां आप बांदीपुर टाइगर रिजर्व, मुदुमलाई नेशनल पार्क और गोपालस्वामी हिल्स देख सकते हैं.
धनुषकोडी
धनुषकोडी भी तमिलनाडु की खूबसूरत जगहों में से एक है. यहां आप धनुषकोडी बीच, मन्नार की खाड़ी, श्री राम सेतु व्यू प्वाइंट घूम सकते हैं.
होगेनक्कल
तमिलनाडु की होगेनक्कल जगह को खूबसूरत और भव्य झरनों का शहर कहा जाता है. यहां होगेनक्कल झरने, हैंगिंग ब्रिज और क्रोकोडाइल पार्क घूम सकते हैं.
तूतीकोरिन
दक्षिण भारत की तूतीकोरिन बहुत फेमस जगह है. तमिलनाडु के इस शहर में हरे द्वीप, मुथु नगर बीच सहित कई प्रमुख जगहें हैं.
कन्याकुमारी
तमिलनाडु की प्रमुख जगहों में से एक कन्याकुमारी भारत का सबसे दक्षिणी छोर है. यहां आप कन्याकुमारी बीच, विवेकानंद रॉक मेमोरियल, महात्मा गांधी मंडपम आदि घूम सकते हैं.
त्रिचि
तमिलनाडु का त्रिचि शहर काफी तेजी से उभरता शहर है. यहां श्री रंगनाथ स्वामी मंदिर, जंबुकेश्वर मंदिर सहित कई धार्मिक स्थल घूम सकते हैं.