उदयपुर में घूमने के लिए सबसे बेहतरीन जगहें, नजारे देख वापस आने का नहीं करेगा मन

Zee News Desk
Sep 02, 2024

लेक पैलेस

उदयपुर में स्थित यह जगह पिछोला झील के किनारे बना हुआ है. इस पैलेस से झील का नजारा बहुत ही शानदार दिखता है.

कुंडेश्वर महादेव मंदिर

यह बहुत ही प्राचीन मंदिर है. यह मंदिर भगवान शिव को समर्पित है. यहं दर्शन के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु आते हैं.

बाहुबली हिल्स

यह झील अपनी खूबसूरती से टूरिस्टों को आकर्षित करती है. यहां का व्यू बेहद शानदार है.

सज्जनगढ़ जैविक उद्यान

यह जगह एनिमल लवर्स के लिए बेहद शानदार है. आप यहां जंगल सफारी का मजा भी ले सकते हैं.

जयसमंद झील

यह भारत की दूसरी सबसे बड़ी आर्टिफीसियल झील है. यहां का हरा-भरा व्यू बेहद खूबसूरत लगता है.

बड़ी झील

ताजे और ठंडे पानी का यह झील उदयपुर में घूमने के लिए बेस्ट जगह है. यहां से आप सूर्यास्त का खूबसूरत व्यू देख सकते हैं.

जगमंदिर

इसे लेक गार्डन पैलेस के नाम से भी जाना जाता है. वीकेंड में आप यहां घूमने का प्लान बना सकते हैं.

पिछोला झील

यह जगह टूरिस्टों के लिए बेहद खास जगह है. आप यहां फैमिली या पार्टनर के साथ विजिट कर सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story