झीलों के शहर उदयपुर की खूबसूरती का क्या कहना, नजारों से नजरें हटाना मुश्किल

Zee News Desk
Aug 17, 2024

झीलों का शहर उदयपुर

राजस्थान के उदयपुर शहर को झीलों का शहर कहा जाता है. इस शहर की झीलें टूरिस्ट को बेहद आकर्षित करती हैं. यहां झीलों के अलावा भी कई प्रमुख स्थान हैं.

पिचोला झील

उदयपुर की पिचोला झील आर्टिफिशियल झील है. हालांकि इसकी खूबसूरती और शाम के समय यहां नाव की सवारी करना काफी अच्छा और यादगार अनुभव रहेगा.

सज्जनगढ़ पैलेस

उदयपुर का सज्जनगढ़ पैलेस भी काफी फेमस है. अरावली की पहाड़ियों पर बने इस पैलेस से आप पूरे शहर की खूबसूरती को देख सकते हैं. इसकी इतनी ऊंचाई मानसून के बादलों का पता लगाने के लिए की गई थी।

फतह सागर झील

उदयपुर की फतह सागर झील शहर की दूसरी सबसे बड़ी झील है. यहां आप नाव में घूमने के साथ काफी मस्ती कर सकते हैं.

दूध तलाई म्यूजिकल गार्डन

राजस्थान के उदयपुर में स्थित दूध तलाई म्यूजिकल गार्डन को दीनदयाल पार्क के नाम से भी जाना जाता है. यहां आप केबल कार में बैठकर सूर्यास्त का नजारा भी देख सकते हैं.

विंटेज कार म्यूजियम

उदयपुर का विंटेज कार म्यूजियम आपको मेवाड़ के आलीशान राज घराने की झलक दिखाएगा. साथ ही यहां आपको कारों के ऐसे मॉडल भी देखने को मिल जाएंगे, जो बंद हो चुके हैं.

जग मंदिर पैलेस

उदयपुर का जग मंदिर पैलेस संगमरमर व पीले बलुआ से बना है. इसे “द लेक गार्डन पैलेस” के नाम से भी जाना जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story