विशाखापट्टनम की इन जगहों से खूबसूरत कुछ नहीं, बीच और गार्डन सहित हिल स्टेशन के भी मिलेंगे नजारे

Zee News Desk
Aug 02, 2024

यारदा बीच

विशाखापट्टनम का यारदा बीच शहर के प्रमुख बीच में से एक है. तीन तरफ से पहाड़ियों और चौथी तरफ से बंगाल की खाड़ी से घिरा होने के चलते यहां का नजारा और खूबसूरत लगता है.

डॉल्फिन हिल

विशाखापट्टनम में स्थित डॉल्फिन हिल बेहद सुंदर है. यहां को घुमावदार सड़कें और नजारे आपको आकर्षित करेंगे.

राशिकोंडा बीच

विशाखापट्टनम के राशिकोंडा बीच पर आप नेचर ब्यूटी का जमकर मजा ले सकते हैं. यहां के साफ और रेतीले तट आपको आनंदित करेंगे.

राम कृष्ण मिशन बीच

राम कृष्ण मिशन बीच विशाखापट्टनम के सबसे लंबा बीच है, जो आरके बीच के नाम से भी जाना जाता है. यहां आपको घूमने का अच्छा अनुभव मिलेगा.

INSA कुरसुरा पनडुब्बी म्यूजियम

विशाखापट्टनम में INSA कुरसुरा पनडुब्बी म्यूजियम काफी ऐतिहासिक है. यहां टूरिस्ट को जाना काफी पसंद होता है.

कैलासगिरी

विशाखापट्टनम में स्थित कैलासगिरी एक बेहतरीन हिल स्टेशन है. यहां के नजारे देख आपका यहां से जाने का मन नहीं करेगा.

इंडिया गांधी प्राणी उद्यान

विशाखापट्टनम का इंडिया गांधी प्राणी उद्यान भी काफी खूबसूरत है. साथ ही आप यहां बाघ, शेर और तेंदुआ जैसे जानवर भी देख सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story