वारंगल की इन जगहों पर मिलेगा ऐसा खूबसूरत नजारा, ट्रिप बन जाएगी यादगार

Zee News Desk
Aug 01, 2024

भद्रकाली देवस्थानम

तेलंगाना के वारंगल में स्थित भद्रकाली देवस्थानम प्रमुख हिंदू मंदिर है. इस मंदिर में देवी काली का उग्र रूप है. यहां का आर्किटेक्चर आपको आकर्षित करेगा.

वारंगल किला

वारंगल किला काफी ऐतिहासिक किला है. यहां का दृश्य काफी शानदार है.

हजार स्तंभ मंदिर

वारंगल में स्थित हजार स्तंभ मंदिर काफी प्राचीन और प्रमुख मंदिर है. यहां 1000 स्तंभ हैं और सबकी बनावट में अंतर भी दिखाई देता है.

लकनावरम झील

तेलंगाना के वारंगल की लकनावरम झील काफी फेमस है. यहां के हरे भरे जंगलों और पहाड़ियों से घिरी होने के चलते इसकी खूबसूरती और बढ़ जाती है.

पाखल झील

वारंगल में बसी पाखल झील भी टूरिस्ट को काफी पसंद आती है. यहां भी टूरिस्ट खूब एंजॉय करते हैं.

काकतीय म्यूजिकल गार्डन

शानदार नजारे और मनोरंजन के लिए काकतीय म्यूजिकल गार्डन आपके लिए बेस्ट जगह है. यहां के नजारे आपको जरूर पसंद आएंगे.

काकतीय जूलॉजिकल पार्क

वारंगल में स्थित काकतीय जूलॉजिकल पार्क भी काफी फेमस है. यहां बाघ, भालू और तेंदुए सहित कई जानवर रहते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story