जलपाईगुड़ी की इन जगहों से लगा बैठेंगे दिल, मिलेगा यादगास एक्सपीरियंस

Zee News Desk
Jul 31, 2024

यादगार एक्सपीरियंस

जलपाईगुड़ी की ये जगहें अपनी खूबसूरती और यादगार एक्सपीरियंस के लिए जानी जाती हैं.

बुक्सा टाइगर रिजर्व

बुक्सा टाइगर रिजर्व 760 वर्ग किलोमीटर की एरिया में फैला हुआ है. यहां पर आप जंगली जानवरों को करीब से देख सकते हैं, जहां बाघों के अलावा कई अन्य जानवर और पक्षी भी देखने को मिलेंगे.

गोरुमारा नेशनल पार्क

गोरुमारा राष्ट्रीय उद्यान में आप वन्यजीवों को देख सकते हैं. यहां आपको एक सींग वाले गैंडे, हिरण, और कई तरह के पक्षी देखने को मिलेंग.

चपरामारी वाइल्डलाइफ सैंचुरी

यह बेहद खूबसूरत जगह है जहां पर आप प्रकृति के बहुत करीब जा सकते हैं. यहां आपको कई तरह के पेड़-पौधे और जानवर देखने को मिलेंगे.

जलपेश मंदिर

जलपेश मंदिर एक प्राचीन मंदिर है जो अपने आर्किटेक्चर के लिए फेमस है. यह मंदिर भगवान शिव के जलपेश रूप को समर्पित है.

जलपाईगुड़ी राजबाड़ी

जलपाईगुड़ी राजबाड़ी एक ऐतिहासिक इमारत है जो अपने शानदार आर्किटेक्चर के लिए जानी जाती है.

जटिलेश्वर मंदिर

जटिलेश्वर मंदिर की जलपाईगुड़ी से दूरी मात्र 30 किलोमीटर है. यह एक और प्राचीन मंदिर है जो बाबा जटिलेश्वर यानि भगवान शिव को समर्पित है.

डंगुआझार चाय बागान

अगर आप चाय के शौकीन हैं, तो डंगुआझार चाय बागान आपको जरूर घूमना चाहिए. यहां आप ताजी चाय की पत्तियों को तोड़ते हुए देख सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story