गुंटूर के पास बसी इन जगहों पर पहुंचते ही भूल जाएंगे हिल स्टेशनों की खूबसूरती, तस्वीरें देखते ही बैग कर लेंगे पैक

Zee News Desk
Sep 11, 2024

कोंडावीडु किला

गुंटूर का कोंडावीडु किला बहुत फेमस और ऐतिहासिक है. यहां से पहाड़ी के नजारे बेहद शानदार दिखाई देते हैं. यह महज 20 किमी दूर है.

उंदावल्ली केव्स

गुंटूर से 40 किमी दूर उंदावल्ली केव्स हैं, जो बेहद आकर्षक हैं.

उप्पलापाडु बर्ड सेंचुरी

आंध्रप्रदेश के गुंटूर में उप्पलापाडु बर्ड सेंचुरी काफी फेमस है. यहां कई प्रजातियों के पक्षी देखने को मिलेंगे. यह 8 किमी दूर है.

मंगलगिरी

मंगलगिरी में स्थित शुभ पहाड़ी पर भगवान नरसिम्हा की मूर्ति बहुत फेमस है. यह करीब 20 किमी दूर है.

नागार्जुन सागर डैम

गुंटूर में स्थित नागार्जुन सागर डैम दुनिया के सबसे बड़े चिनाई वाले बांधों में से एक माना जाता है.

आचार्य नागार्जुन विश्वविद्यालय

गुंटूर शहर में स्थित आचार्य नागार्जुन विश्वविद्यालय काफी प्रसिद्ध यूनिवर्सिटी है.

भट्टीप्रोलू

गुंटूर से सिर्फ 43 किमी दूर स्थित भट्टीप्रोलू काफी प्राचीन और ऐतिहासिक है.

VIEW ALL

Read Next Story