जयपुर से मात्र 14 किमी दूर हैं ये खूबसूरत जगहें, शानदार फव्वारे और झीलें टूरिस्ट को करेंगी आकर्षित

Zee News Desk
Sep 15, 2024

गेटोर की छतरियां

जयपुर के पास गेटोर की छतरियां हैं. इसमें न सिर्फ मंदिर बल्कि कई कब्रें भी हैं. इसकी जयपुर से दूरी 6.5 किमी है.

गढ़ गणेश मंदिर

अरावली पहाड़ियों के ऊपर बना भगवान गणेश को समर्पित गढ़ गणेश मंदिर जयपुर से सिर्फ 8 किमी दूर बेहद धार्मिक मंदिर है.

विद्याधर गार्डन

जयपुर शहर से विद्याधर गार्डन की दूरी करीब 8 किमी है. यहां आपको शांत झीलों के साथ जीवंत फूलों की क्यारियां भी मिलेंगी.

सिसोदिया रानी गार्डन

शानदार फव्वारे, विदेशी पत्ते और भगवान कृष्ण की लीलाओं को प्रदर्शित करता सिसोदिया रानी गार्डन भी जयपुर से महज 8 किमी ही दूर है.

आमेर किला

जयपुर से आमेर किला की दूरी केवल 13 किमी है. इस ऐतिहासिक किले में लाइट एंड साउंड शो जरूर देखें.

एलीफ्रेंड पार्क

जयपुर से 13 किमी ही की दूरी पर एलीफ्रेंड पार्क है, जहां आपको हाथी देखने को मिलेंगे.

पन्ना मीना का कुंड

यह जयपुर से करीब 14 किमी दूर है. पन्ना मीना का कुंड दूसरे युग की बावड़ी मानी जाती है.

VIEW ALL

Read Next Story