मुक्तेश्वर हिल स्टेशन के पास घूमें जन्नत सी जगहें, छुट्टियां कब बीत जाएंगी पता नहीं लगेगा

Zee News Desk
Aug 11, 2024

मुक्तेश्वर हिल स्टेशन

उत्तराखंड का मुक्तेश्वर हिल स्टेशन बेहद खूबसूरत और शानदार हिल स्टेशन है. यहां के बेहतरीन नजारों को अनुभव खास रहेगा.

चौली की जाली

मुक्तेश्वर हिल स्टेशन के पास चौली की जाली एक बेहतरीन जगह है. यहां आप रॉक क्लाइम्बिंग और रैपलिंग का भी मजा ले सकते हैं.

सीतला हिल स्टेशन

मुक्तेश्वर हिल स्टेशन के पास एक बेहद सुंदर हिल स्टेशन भी है, जिसे सीतला हिल स्टेशन कहते हैं. यहां से आप हिमालय की खूबसूरत चोटियां भी देख सकते हैं.

भालू गढ़ वॉटरफॉल

उत्तराखंड के मुक्तेश्वर हिल स्टेशन के पास भालू गढ़ वॉटरफॉल भी है. यहां आप ट्रैकिंग करने के साथ शानदार नजारों को एंजॉय कर सकते हैं.

मुक्तेश्वर धाम

मुक्तेश्वर धाम भी मुक्तेश्वर हिल स्टेशन के पास स्थित काफी फेमस और प्रमुख धार्मिक स्थल है. कहा जाता है कि यह पांडवों ने अपने निर्वासन जीवन के दौरान बनाया था.

रामगढ़

मुक्तेश्वर के पास घूमने के लिए रामगढ़ भी प्रमुख स्थान है. यह जगह सेब, आड़ू, बेर और खुबानी के फलों के बागों के लिए फेमस है.

मुक्तेश्वर इंस्पेक्शन बंगला

मुक्तेश्वर में स्थित मुक्तेश्वर इंस्पेक्शन बंगला टूरिस्ट की पसंदीदा जगहों में से एक है. यहां के नजारे आपके मन में बस जाएंगे. यह हल्का बादलों से घिरा और हिमालय का दृश्य देता है.

VIEW ALL

Read Next Story