कोझिकोड में बसी ये 7 जगहें हर टूरिस्ट्स को आती हैं पसंद, बच्चों के साथ बनाएं घूमने का प्लान

Zee News Desk
Aug 01, 2024

तुषारगिरी वॉटरफॉल

यह बहुत ही सुंदर वॉटरफॉल है. इस वॉटरफॉल को देखने ढेर सारी टूरिस्ट्स आते हैं. आप यहां रॉक क्लाइम्बिंग और ट्रैकिंग भी कर सकते हैं.

बेपोर

यह कोझिकोड का एक पुराना बंदरगाह है. यह शहर कभी वायपुरा या वडापराप्पनद के नाम से जाना जाता था. मैसूर के प्रसिद्ध टीपू सुल्तान ने इस शहर को “सुल्तान पट्टनम” नाम दिया था.

लायन्स पार्क

यह एक थीम पार्क है जो युवाओं को बहुत पसंद आता है. अपने बच्चो के साथ लोग अक्सर इस पार्क में अपना समय बिताने जाते हैं.

स्वीट स्ट्रीट

कोझिकोड के स्थानीय लोग इसे मिठाई थेरवु के नाम से जानते हैं. मशहूर कोझिकोड की स्वीट स्ट्रीट लोगों के बिच बहुत ही फेमस जगह है.

मननचिरा स्क्वायर

यह एक मानव निर्मित मीठे पानी का तालाब है जो मननचिरा स्क्वायर के नाम से प्रसिद्ध है. यहां आपको आउटडोर थिएटर, शानदार ढंग से तैयार लॉन और संगीतमय फव्वारों के बहुत कुछ देखने को मिलता है.

कप्पड बीच

यह जगह केरल की बैकवाटर इनलेट्स को देखने के लिए बेस्ट है. इस बीच पर आप हाउसबोट की भी सवारी कर सकते हैं.

कोझीपारा फॉल्स

यह शानदार वॉटरफॉल कक्कड़मपोयिल सीमा के पास है. यहां आपको कई ट्रैकिंग ग्रुप मिल सकते हैं. सुंदरता और ट्रैकिंग के एडवेंचर से भरी ये जगह आपके लिए एकदम बेस्ट है.

VIEW ALL

Read Next Story