हैदराबाद से पास हैं ये शानदार रोड ट्रिप्स, एक बार जाएं जरूर

Zee News Desk
Jul 10, 2024

अनंतगिरी हिल्स को तेलंगाना का ऊटी भी कहा जाता है. ये जगह nature lovers के लिए बिलकुल परफेक्ट है.

यहां की ग्रीनरी, शांत झील और बड़े बड़े पेड़ आपको एहसास दिलाएंगे कि यहां आना कितना सही फैसला था.

Pocharam Wildlife Sanctuary में 200 से भी ज्यादा Birds की Species हैं.

रंग बिरंगे पक्षी और प्रकृति की सुंदरता साथ ही जंगली जानवर, ये सब एक बढ़िया नजारा दिखाते हैं जहां जाकर वापस आने का मन नहीं करता.

Belum Caves भारत की दूसरी सबसे बड़ी गुफा है, यहां जाकर आप इस गुफा को देखकर चौंक जाएंगे.

ये प्राकृतिक गुफा stalactites और stalagmites से बनी है, जो अंदर से काफी खूबसूरत लगती है,

Nagarjuna Sagar में आप नागार्जुन सागर डैम देख सकते हैं, जो कि दुनिया के सबसे बड़े masonry dams में से एक है.

यहां आप पुराने समय में बने बौध स्थल, नागार्जुन सागर म्यूजियम में मौजूद पुरानी चीजों को देख सकते हैं.

गर्मी से परेशान हैं तो आप Horsley Hills जा सकते हैं. ये जगह आंध्रा का ऊटी के नाम से जाना जाता है. यहां सुंदर नजारे, सुंदर वादियां और सुहाना मौसम आपका नम मोह लेंगे.

तो समय निकाल कर जाएं जरूर, आपको ऐसा अनुभव होगा जो शायद आपने पहले कभी न किया हो.

VIEW ALL

Read Next Story