नवंबर में घूमने के लिए ये हैं खूबसूरत हिल स्टेशन, शांत और सुहावना मौसम देख खुश हो जाएगा दिल

Zee News Desk
Oct 21, 2024

आप भी सर्दियों के मौसम में घूमने का प्लान कर बना रहे तो आपके लिए इन खूबसूरत हिल स्टेशन पर जरूर विजिट करेंं.

उत्तराखंड

हिमालय की गोद में बसा चौकोरी बर्फ से ढकी चोटियों और चाय के बागानों के मनमोहक नजारों के लिए जाना जाता है. यहां पर आकर आपको शांति का अनुभव होगा.

गोवा

अपनी भीड़-भाड़ वाली जगह से दूर जाकर किसी शांत जगह पर जाना चाहते हैं तो गोवा जाएं जहां की हरी-भरी हरियाली और प्राकृतिक सुंदरता से घिरा हुआ नजारा देखने को मिलेगा.

कूर्ग, कर्नाटक

कूर्ग समुद्री तल से 1525 मीटर की ऊंचाई पर है और साथ ही ये अपने चाय, घने जंगलो और ताजी कॉफी की खुशबू के लिए भी जाना जाता है

खज्जियार

भारत के मिनी स्विट्जरलैंड' के नाम से मशहूर खज्जियार खूबसूरत हिल स्टेशन है, जहां हरे-भरे घास के मैदान, घने जंगल और एक खूबसूरत झील है.

पेलिंग, सिक्किम

हिमालय पर्वत मालाओं से घिरा पेलिंग, कंचनजंगा के शानदार नजारों और शांत मठों के लिए फेमस है.

वलपराई, तमिलनाडु

पहाड़ियों के बीच बसा वलपराई शांत और खूबसूरत हिल स्टेशन है, जो चाय के बागानों और झरनों से भरपूर है. यह जगह विदेशी पंछियों को देखने के लिए फेमस हैं.

लैंसडाउन, उत्तराखंड

शहरों की भीड़-भाड़ से दूर बसा लैंसडाउन सबसे शांत और नीले देवदार के जंगलों से घिरा हुआ है, जो लोगों को बेहद पंसद आता है.

लद्दाख

हिमालय की गोद में बसा लद्दाख प्राकृतिक प्रेमियों को बर्फ से ढकी चोटियों और रंग-बिरगे फूलों के नजारें लोगों को बेहद पंसद आते है

VIEW ALL

Read Next Story