दार्जिलिंग घूमने की पूरी गाइड, कैसे जाएं, कब जाएं और क्या देखें

Zee News Desk
Aug 13, 2024

दार्जिलिंग

हरी-भरी पहाड़ियाँ, टॉय ट्रेन और जबरदस्त नजारे देखने का मन है? दार्जिलिंग है इसका जवाब! पश्चिम बंगाल का ये हिल स्टेशन एकदम धांसू है.

दार्जिलिंग कैसे पहुंचें

हवाई मार्ग: सबसे नज़दीकी एयरपोर्ट बागडोगरा है, जो लगभग 70 किमी दूर है. वहां से आप टैक्सी या बस ले सकते हैं. रेल मार्ग: सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन न्यू जलपाईगुड़ी (NJP) है, जो लगभग 73 किमी दूर है. आप टैक्सी, शेयरिंग टैक्सी या फेमस टॉय ट्रेन ले सकते हैं. सड़क मार्ग: अगर रोड ट्रिप का मन है, तो आप कार या बस से दार्जिलिंग जा सकते हैं. टॉय ट्रेन सुबह 10 बजे से शुरू होती है.

कब जाएं

दार्जिलिंग जाने का सबसे अच्छा समय मार्च से मई या सितंबर से नवंबर के बीच होता है. मौसम सुहावना रहता है, घूमने-फिरने के लिए बिल्कुल परफेक्ट.

जरूर देखें

टाइगर हिल, रॉक गार्डन, दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे चाय बागान, एडवेंचर एक्टिविटीज

लजीज खाना

मोमोज, थुकपा, दार्जिलिंग चाय

शॉपिंग

तिब्बती मार्केट: यूनिक हस्तशिल्प और सोवेनियर्स देखें. चाय बागान: घर ले जाने के लिए ताजी दार्जिलिंग चाय भी ले सकते हैं.

टिप्स

गर्म कपड़े लेकर जरूर आएं, खासकर अगर सर्दी में जा रहे हैं.हाइड्रेटेड रहें और सनस्क्रीन लगाते रहें.

बजट

आपके ट्रिप का खर्च इस बात पर निर्भर करता है कि आप कैसे यात्रा करते हैं, कहाँ रहते हैं और क्या करते हैं.

पैक करिए और चलिए

दार्जिलिंग बुला रहा है. अपना बैग पैक करें, दोस्तों को साथ ले लें और एक न भूलने वाले एडवेंचर के लिए तैयार हो जाएं.

VIEW ALL

Read Next Story