किला, मंदिर, झरना...UP के इस शहर में है प्रकृति का हर एक नजारा

Zee News Desk
Jul 10, 2024

इस मानसून उत्तर प्रदेश का बांदा जिला घूमने के किले काफी बेस्ट हो सकता है.

यह जगह आध्यात्म के साथ ही खूब मस्ती और एडवेंचर से भरी हुई है.

यहां आप खूबसूरत पहाड़, झरना, मंदिर और किला घूम सकते हैं.

बांदा शहर से करीब 100 से 150 Km की दूरी पर ही कई अच्छे और खूबसूरत टूरिस्ट स्पॉट्स स्थित हैं.

चित्रकूट धाम

ये जगह बांदा के पास स्थित बड़ी ही फेमस जगह है. यहीं पर भगवान राम ने अपने वनवास के 11 साल बिताएं थें. ये जगह हर साल ढेर सारे पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है.

शबरी वाटरफॉल

इस वाटरफॉल पर घूमने का सबसे अच्छा समय है मानसून क्योंकि इस वक्त इसकी खूबसूरती में चार चांद लग जाते हैं. यह वॉटरफॉल बांदा से 130 Km दूर है.

कालिंजर किला

बांदा जिले में विंध्य पर्वत श्रृंखला की चोटी पर स्थित एक ऐतिहासिक किला है जो शहर से 68 km की दूरी पर स्थित है. अगर आप इतिहास प्रेमी हैं तो ये जगह आपके लिए पर्फेक्ट होगी.

बृहस्पति झरना

यह बांदा के पास बसे सबसे फेमस झरनों में से एक है. बांदा शहर से इसकी दूरी 85 km है. इसे भारत का नियाग्रा वॉटरफॉल भी कहा जाता है.

धारकुंडी आश्रम

अगर आप एक बहुत ही शांत और आध्यात्मिक जगह की खोज कर रहे हैं तो ये जगह आपके लिए बेस्ट होगी. यह आश्रम चित्रकूट के पास स्थित है.

VIEW ALL

Read Next Story