धुले में भी हैं गजब के टूरिस्ट प्लेसेस, बना सकते हैं इस वीकेंड घूमने का प्लान

Zee News Desk
Aug 02, 2024

धुले

धुले महाराष्ट्र राज्य के धुले जिले में स्थित एक खूबसूरत नगर है. यहां कई ऐसी जगहें है जिन्हे आप इस वीकेंड एक्स्प्लोर कर सकते हैं.

1. एकविरा देवी मंदिर

देवी एकवीरा मंदिर एक प्रसिद्ध मंदिर है, जो पंजरा नदी के तट पर स्थित देवी एकवीरा को समर्पित है. एकवीरा देवी महाराष्ट्र के प्रसिद्ध कुलदेवताओं में से एक हैं.

2. वडेल रोड हिल स्टेशन

इस जगह की खूबसूरती तो देखते ही बनती है. स्थानीय लोग अक्सर यहां वॉक और रनिंग के लिए आते हैं.

3. लालिंग किला

यह धुले जिले में स्थित एक छोटा सा किला है. यह एक बहुत ही प्राचीन जगह मानी जाती है.

4. सोनगिर किला

धुले में स्थित यह एक बहुत ही शानदार किला है. आप इस किले के अंदर एक सुंदर पुराना जलाशय और एक बढ़िया पुराना कुआं देख सकते हैं.

5. थालनेर किला

यह किला ताप्ती नदी के किनारे स्थित है.

6. पिंपलनेर

यह जगह चौथी शताब्दी के चालुक्य तांबे की प्लेट की खोज के लिए जाना जाता है.

7. शिरूड

यह जगह हेमाडपंती शैली में बने एक प्राचीन मंदिर के लिए जाना जाता है, जो कालिका देवी को समर्पित है.

VIEW ALL

Read Next Story