प्रकृति की गोद में बसे केरल में घूमने की ये जगहें हैं बेस्ट, स्वर्ग जैसे दिखेगा नजारा
Zee News Desk
Nov 16, 2024
केरल अपनी हरियाली, खूबसूरत बीचों और शांत महौल के लिए जाना जाता है, जो अपने शानदार नजारो से लोगों को प्रभावित करती है.
केरल में घूमने के लिए ये जगहें हैं बेहतरीन आइए जानते हैं इन जगहों पर सैर करने के लिए क्या क्या है.
अल्लेप्पी
केरल के इस अल्लेप्पी के जगह पर आप हाउसबोट, खूबसूरत झीलों और शानदार नजारो को मजा ले सकत है.
कोवलम
कोवलम में कई खूबसूरत बीचों के किनारें बैठ कर मजा ले सकते है, जैसे कि लाइटहाउस बीच, हवा बीच और समंदर बीच हैं इन जगहों पर आप तैराकी और सर्फिंग का एजॉय कर सकते है.
मुन्नार
मुन्नार चाय के बागानों के लिए काफी ज्यादा फेमस है, यहां आप चाय के बागानों में घूम सकते हैं और ताज़ी चाय का स्वाद ले सकते हैं.
तेरूवंतपुरम
केरल की यह जगह मंदिर अपनी संस्कृति और वास्तुकला के लिए जाना जाता है, यहां पर श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर काफी ज्यादा फेमस है.
वायनाड
वायनाड एक हिल स्टेशन है जो अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है, यहां आप ट्रेकिंग, जंगल सफारी और जंगल में कई जीवों को देख सकते है.
कोच्चि
कोच्चि एक ऐतिहासिक शहर है जो अपनी समृद्ध संस्कृति और वास्तुकला के लिए जाना जाता है, यहां आप चीनी मछलीनगर, मातंगी टॉवर और कई अन्य ऐतिहासिक स्थलों को देख सकते हैं.