शिमला मनाली जाकर हो चुके हैं बोर, तो घूमिए नार्थ ईस्ट के ये शानदार हिल स्टेशन
Zee News Desk
Jul 08, 2024
अच्छे हिल स्टेशन जाने के लिए शिमला मनाली का ही प्लान बनाने लगते हैं. अगर आप वहां जा जाकर बोर हो चुके हैं, तो नार्थ ईस्ट के ये खूबसूरत हिल स्टेशन जरूर ट्राई करें.
1. Sikkim
ये हिल स्टेशन बादलों से घिरा हुआ रहता है. यहां से आपको कंचनजंगा का शानदार नजारा देखने को मिलेगा.
2. Shillong
ये मेघालय की राजधानी है. इसको भारत का स्कॉटलैंड भी कहा जाता है. ये जगह देवदार के पेड़ों से घिरी हुई है.
3. Cherapunji
पूरे भारत में यहां पर सबसे ज्यादा बारिश होती है. यहां पर पेड़ों के बने पुल देखने को मिलेंगे.
4. Tawang
ये जगह अरुणाचल प्रदेश में स्थित है. यहां पर 400 साल पुराना मठ देखने को मिलेगा.
5. Itanagar
ये अरुणाचल प्रदेश की राजधानी है. यहां उत्तरी भाग बर्फ से ढका हुआ है, तो दक्षिण में ब्रम्हापुत्र नदी के साथ उपजाऊ मैदानी इलाका मौजूद है.
6. Haflong
ये असम में मौजूद सुंदर हिल स्टेशन है. ये बोरेल पर्वत रेंज के बीच में बसा हुआ सबसे ऊंचा हिल स्टेशन हैं. इस जगह को व्हाइट एंट हिलॉक भी कहा जाता है.
7. Majuli
ब्रम्हपुत्र नदी से उपजा ये एक द्वीप है. ये असम राज्य में बसा हुआ है. ये दुनिया का सबसे बड़ा द्वीप है, जो कि एक नदी के ऊपर बसा हुआ है.