धाराशीव के 4 बेहतरीन टूरिस्ट प्लेसेस, देवी तुलजा भवानी का मिलता है विशेष आशीर्वाद

Zee News Desk
Aug 04, 2024

धाराशिव

धाराशिव जिला महाराष्ट्र राज्य के दक्षिणी भाग में स्थित है. जिले का अधिकांश क्षेत्र चट्टानी है जबकि शेष भाग समतल है.

फेमस जगह

अगर आप हाल ही में धाराशिव के कुछ फेमस जगहों पर घूमने का प्लान बना रहे तो ये जगहें आपके लिए एकदम परफेक्ट होंगी.

परांडा किला

यह किला मुग़लों और निजामों का इतिहास समेटे हुए है.

धाराशिव की गुफाएं

यह प्राचीन गुफाएं हैं, जिनमें जटिल नक्काशी और मूर्तियां हैं.

नलदुर्ग किला

यह महाराष्ट्र का सबसे बडा जमिनी किला है. यह किला 3 किलोमीटर के दायरे में फैला हुआ है.

देवी तुलजा भवानी मंदिर

देवी तुलजा भवानी को समर्पित एक पवित्र मंदिर, जो अपने सांस्कृतिक और ऐतिहासिक महत्व के लिए जाना जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story