सफर के दौरान बैग में रखना ना भूलें ये गैजेट्स, कभी भी पड़ सकती है जरूरत

Zee News Desk
Jul 23, 2024

पॉवरबैंक

हम सभी ट्रैवेल के दौरान खूब सारी फोटो, गाने सुनते हैं तो जाहिर सी बात है फोन की बैटरी खत्म हो जाएगी. ऐसे ट्रैवेल को मजेदार बनाए रखने के लिए पॉवरबैंक जरूर रखें.

रिचार्जेबल हेड टॉर्च

अगर आप भी ट्रैकिंग के लिए जा रहें हैं तो टॉर्च को साथ ले जाना न भूलें. अंधेरे में यह आपके बड़े काम आ सकती है.

स्पोर्ट्स वॉच

आपकी दूरी और स्थान को ट्रैक कर सकती है. साथ ही लंबी दूरी की ट्रेकिंग या साइकिल चलाने पर शानदार हो सकता है.

वायरलेस इयरबड्स

सफर के दौरान हमेशा अपने साथ वायरलेस इयरबड रखें, इन्हें इस्तेमाल करना बेहद आसान होता है और ये आसानी से चार्ज भी हो जाते हैं और अच्छा-खासा रन टाइम देते हैं.

ट्राइपॉड

स्मार्टफोन को ज्यादा देर तक हाथ में रखना काफी मुश्किल होता है। ऐसे में एक पोर्टेबल ट्राइपॉड हमेशा अपने साथ में रखें.

मोबाइल सिग्नल ब्रूस्टर

अगर आप कहीं ऐसी जगह ट्रैवल कर रहे हो जहां मोबाइल नेटवर्क की समस्या हो तो आप इस डिवाइस का इस्तेमाल कर सकते हैं.

कैमरा

बेहतरीन फोटो और यादों के लिए कैमरा को ट्रैकिंग के दौरान साथ ले कर जाना चाहिए.

VIEW ALL

Read Next Story