मानसून में ट्रेकिंग के लिए बेस्ट हैं भारत की ये 7 जगहें

ट्रेकिंग करने वालों का संख्या दिनों- दिन देश में बढ़ती जा रही है. अगर आप को ट्रेकिंग करना पसंद है तो आप इस मानसून भारत के इन 7 ट्रेकिंग साइट को एक्सप्लोर कर सकते हैं.

हरिहर फोर्ट ट्रेक

मानसून में ट्रेकिंग के लिए बेस्ट जगहों में महाराष्ट्र का हरिहर फोर्ट ट्रेक सबसे ऊपर आता हैं.इस ट्रेक की लम्बाई 3.5 किलोमीटर है.

दजोंगरी ट्रेक

सिक्किम का दजोंगरी ट्रेक भी मानसून में ट्रेकिंग के लिए अच्छा माना जाता हैं. इस ट्रेक की लम्बाई 9 किलोमीटर है.

कंचनजंगा ट्रेक

भारत की सबसे ऊंची चोटी ट्रेकिंग के लिए फेमस हैं. लेकिन यहां पर मानसून में ट्रेकिंग थोड़ी मुश्किल होती हैं. जुलाई के शुरुआत में यहां ट्रेकिंग करना आप के लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है.

वैली ऑफ फ्लावर्स

उत्तराखंड में स्थित वैली ऑफ फ्लावर्स मानसून में ट्रेकिंग के लिए अच्छा माना जाता है. ट्रेकिंग के दौरान आपको इस रूट पर कई तरह के फूलों की वैराइटी देखने को मिल जायेगी.

त्रियुंड ट्रेक

हिमाचल प्रदेश का ये ट्रेकिंग साइट देश में काफी लोकप्रिय है. यहां पर बड़ी तादाद में लोग ट्रेकिंग के लिए आते हैं,

सिंहगढ़ ट्रेक

सिंहगढ़ ट्रेक महाराष्ट्र में हैं. इस ट्रेक की दूरी 2.7 किलोमीटर है.

मुलयनगिरी ट्रेक

आप मानसून में कर्नाटक में स्थित मुलयनगिरी ट्रेक पर भी दोस्तों के साथ ट्रेकिंग एंजाय कर सकते हैं. इस ट्रेक की दूरी 10 किलोमीटर है.

VIEW ALL

Read Next Story