मुन्नार और ऊटी नहीं, ये हैं दक्षिण भारत के हिल स्टेशन, मनमोहक नजारों को देख हो जाएंगे हैरान
Zee News Desk
Sep 20, 2024
छुट्टियां
छुट्टियां मिलते ही लोग घूमने का प्लान बनाने लगते हैं, कुछ लोगों को बीच पसंद होते हैं, तो कुछ को हिल स्टेशन.
दक्षिण भारत
ऐसे में आज हम आपको दक्षिण भारत के अनएक्सप्लोर्ड हिल स्टेशन के बारे में बताएंगे.
अराकू
आंध्र प्रदेश के पूर्वी घाट में स्थित अराकू घाटी प्राकृतिक सुंदरता से भरी हुई है. इस हिल स्टेशन पर आप परिवार के साथ छुट्टियां बिताने के लिए जा सकते हैं. ये जगह अपने कॉफी के बागानों और झरनों के लिए प्रसिद्ध है.
कोटागिरी
कोटागिरी नीलगिरी पहाड़ियों की गोद में बसा हुआ है. ये हिल स्टेशन छोटा और सबसे पुराना हिल स्टेशन, जो शांति और सुकून से भरा हुआ है.
नेल्लियामपथी
ये एक छोटा और खूबसूरत सा हिल स्टेशन है. ये हमेशा धुंध से ढका रहता है, इसके अलावा यहां के हवाओं से कॉफी कू सुगंध आती रहती है.
इडुक्की
इडुक्की में ही दुनिया का दूसरा और एशिया का पहला आर्च डैम यहां स्थित है, यहां नेचुरल पार्क्स और चाय के बागान भी हैं, जो देखने में काफी खूबसूरत लगते हैं.
लम्बासिंगी
आंध्र प्रदेश में कश्मीर के नाम से मशहूर ये जगह लोगों के आकर्षण का केंद्र है. ये हिल स्टेशन अपने सेब की खेती और बर्फबारी के लिए भी काफी फेमस है।
अनएक्सप्लोर्ड
आप परिवार और दोस्तों के साथ इन अनएक्सप्लोर्ड हिल स्टेशन पर घूमने जा सकते हैं.