लद्दाख की ऐसी सीक्रेट जगहें, जहां शायद ही आप अभी तक गए होंगे.
Jun 09, 2024
तुरतुक
समुद्र तल से करीब नौ हजार फीट से अधिक ऊंचाई पर स्थित तुरतुक गांव की खूबसूरती आपको दीवाना बना देगी. टूरिस्ट यहां जन्नत जैसा महसूत करते हैं.
लामायुरू
लद्दाख की यह एक ऐसी जगह है, जहां टूरिस्ट रात के समय ज्यादा रुकना पसंद करते हैं. इसकी खूबसूरती का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इसे चांद की धरती के नाम से भी जाना जाता है.
हानले गांव
यह गांव भारत के बेहतरीन गांवों में से एक है. बर्फ से ढके पहाड़ यहां की खूबसूरती को और ज्यादा बढ़ा देते हैं. हर टूरिस्ट इस गांव में घूमना चाहता है.
सुमूर
यह एक ऐसी जगह है, जो मनमोहक झील-झरनों, ऊंचे घाटों और चारों तरह समेटी हुई हरियाली की वजह से घूमने आए लोगों को खूब भाती है.
मैग्नेटिक हिल
यह जगह टूरिस्ट के लिए एक अनोखा अनुभव होगी, क्योंकि यहां ग्रेविटी काफी कम होती है. इसलिए इसे ग्रेविटी हिल के नाम से भी जाना जाता है. यहां बिना गाड़ी स्टार्ट किए कई किलोमीटर तक गाड़ी चल सकती है.
कारगिल
लद्दाख घूमने आए टूरिस्ट कारगिल जरूर आते हैं, क्योंकि यह शहर आपको स्वर्ग जैसी फीलिंग्स देता है. यहां ट्रैकिंग, एडवेंचर गेम्स टूरिस्ट को खूब भाते हैं.
हेमिस नेशनल पार्क
यह पार्क आपकी ट्रिप में चार चांद लगा सकता है. यहां तिब्बती भेड़िया, लाल फॉक्स, एशियन आइबेक्स को भी देखा जा सकता है.
चादर ट्रैक
टूरिस्ट के लिए लद्दाख में यह जगह भी बेहद खूबसूरत है. यहां सर्दियों में जांस्कर नदी बर्फ की सफेद चादर से ढक जाती है, जो अपने आप में एक अलग अनुभव देती है.