नैनीताल से महज 11 KM दूर है ये खूबसूरत और फेमस जगह, टूरिस्ट को दीवाना कर देंगे नजारे

Zee News Desk
Sep 18, 2024

उत्तराखंड के नैनीताल से 11 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है भवाली, यहां मौजूद हैं खूबसूरत नजारे और कई टूरिस्ट स्थल

श्यामखेत चाय के बगान

अगर आप चाय के शौकीन है और चाय के बारे में जानने का शौक रखते है तो ये जगह आपको बेहद पसंद आएगी, यहां आपको कई प्रकार की चाय देखने को मिलेगी.

रामगढ़

भवाली से 14 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है रामगढ़, ये जगह वहां होने वाले फलों के बाग के लिए प्रसिद्ध है, नेचर लवर्स के लिए ये जगह स्वर्ग है.

गोलू देवता मंदिर

भवाली से 4 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है गोलू देवता का मंदिर, यहां की कई धार्मिक मान्यता है साथ ही भक्त दूर-दूर से यहां आकर मन्नत मांगते है.

अरबिंदो आश्रम

मन की शांति, ध्यान और योग करने के लिए अरबिंदो आश्रम एक बेहतरीन जगह है, खूबसूरत वादियों और घने जंगलों के बीच स्तिथ ये आश्रम शांति और स्थिर्ता का अनुभव करवाता है.

भीमताल

भवाली से 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है भीमताल जो सातताल से 3 किलोमीटर दूर है, यहां बोटिंग कर सकते है.  

सैनिक स्कूल

गोलू देवता मंदिर से पहले पड़ता है सैनिक स्कूल, जहां बच्चे नेवी और इंडियन आर्मी की तैयारी करते है और यहां पर ऐडमिशन प्रोसीजर बहुत टफ है, इसके एंट्री गेट पर मौजूद है कई सैन्य मूर्तियां.

VIEW ALL

Read Next Story