मिडिल क्लास के लिए विदेश घूमने का अच्छा मौका, मात्र 430 रुपये में कर सकेंगे इस देश की यात्रा

Zee News Desk
Sep 17, 2024

यात्रा

हम आपको बताएंगे कि कैसे मात्र 500 से भी कम रुपये में विदेश की यात्रा कर सकते हैं.

कैसे जाएं

पुरानी दिल्ली स्टेशन से अलीपुर के लिए ट्रेन की टिकट लेनी होगी. इस रुट पर प्रतिदिन ट्रेन चलती हैं.

महानंदा

ट्रेन नंबर 15484 महानंदा एक्सप्रेस से आप अपनी यात्रा शुरु कर सकते हैं. अलीपुर स्टेशन से आपको हासिमारा पर रुकना होगा.

380 रुपये

पुरानी दिल्ली से अलीपुर का जनरल टिकट 380 रुपये का है और इसका सफर 36 घंटे का है.

हासिमारा

हासिमारा पहुंचने के बाद आपको शेयरिंग टैक्सी से जयगांव गेट जाना होगा. टैक्सी का किराया केवल 40 रुपए होगा.

भूटान

जयगांव गेट से आपकी एंट्री भूटान के फुचलिंग में होगी जहां आप ID दिखा कर 10 रुपये में एंट्री मिल जाएगी.

विदेश

ऐसे में आप केवल 430 रुपये खर्च करके विदेश की धरती पर पहुंच सकते हैं. यहां बिना परमिट आप 4-5 किमी के दायरे में घूम सकते हैं.

फुचलिंग

भूटान के फुचलिंग से आगे जाने के लिए आपको टूर गाइड लेना अनिवार्य है. COVID-19 के बाद से वहां के नियम थोड़े सख्त हो गए हैं.

करेंसी

भूटान की करेंसी भारतीय रुपये के मुकाबले कमजोर है तो आप बजट की चिंता किए बिना विदेश घूम सकते हैं. भूटान में भारत का सिम कार्ड नहीं चलता.

VIEW ALL

Read Next Story