किलों के बेहतरीन नजारों को देखने हैं शौकीन, तो दोस्तों संग बीकानेर की इन जगहों की करें सैर

Zee News Desk
Oct 18, 2024

अगर आप किलों कि शानदार नजारों को देखने के शौकीन हो तो राजस्थान के बीकानेर जिले में जरूर घूमें.

राजस्थान का दिल कहा जाने वाला बीकानेर जो थार रेगिस्थान के बीचों बीच मौजूद है.

गजनेर पैलेस

यह पैलेस राजपूताना जटिल शिल्प कौशल और डिजाइन के लिए विश्व भर में फेमस है.

करणी माता मंदिर

नारी माता मंदिर या 'चूहा मंदिर' के नाम से भी जाना जाता है. जो बीकानेर से लगभग 30 किमी दूर स्थित है.

गजनेर पैलेस

इस जगह पर आप बोटिंग से लेकर रेगिस्तानी सफारी और कई तरह की वेकेशन एक्टिविटी का मजा ले सकते है.

लालगढ़ पैलेस

राजस्थान के खूबसूरत शहर बीकानेर में स्थित लालगढ़ पैलेस है.

जैन मंदिर भंडासर

इस मंदिर के निर्माण में पानी के बजाय 40,000 किलो घी का उपयोग किया गया था. यहां पर पूरी दुनिया से जैन साधु आते है.

जूनागढ़ का किला

बीकानेर में घूमने के लिए सबसे बेस्ट जूनागढ़ का किला है. यहां के शानदार संरचना का नजारा देख झूम उठेगें.

VIEW ALL

Read Next Story