भारत की इन 5 जगहों पर आसानी से देखें जा सकते हैं काले हिरण, वाइल्ड लाइफ सफारी के लिए दूर-दूर आते हैं लोग
Zee News Desk
Oct 24, 2024
हम में से कई लोग होंगे जिन्हे वाइल्ड लाइफ सेंचुरी में जंगली जानवरों को देखना खूब पसंद होता है.
अपनी इस स्टोरी में हम आपको बता रहे हैं कि काले हिरण के बारे में जो आजकल खबरों में हैं.
काला हिरण को इंग्लिश में ब्लैक बक कहा जाता है, इनकी संख्या में लगातार गिरावट आ रही हैं. बात किया जाए कि देश में किन जगहों पर काले हिरण को देखा जा सकता है.
अबोहर काला हिरन अभयारण में आप काले हिरण को देखने के लिए जा सकते हैं, यहां पर इस हिरण के आलवा आपको नीला जीवा बैल, साही और सियार आदि भी देखने को मिल सकते हैं. ये अभयारण पंजाब में है.
तमिलनाडु में मौजूद प्वाइंट कैलिमेरे और वेल्लानाडु अभयारण्य में भी आप काला हिरण देख सकते हैं.
मध्य प्रदेश के डिंडोरी जिले के करोपानी हिरण पार्क में भी आप काले हिरण को देख सकते हैं.
राजस्थान में स्थित तालछापर अभयारण्य में भी आपको काला हिरण देखने को मिल सकता है.
इसके अलावा आप को गुजरात के गिर वन राष्ट्रीय उद्यान में भी आपको काला हिरण देखन को मिल जाएगा.