भारत का वो मजबूत किला, जिसकी एक ईंट भी नहीं हिला पाए तोप के गोले, अंग्रेजों ने स्वीकार कर ली थी हार

Zee News Desk
Nov 10, 2024

हरिहर फोर्ट

महाराष्ट्र के नासिक में हरिहर फोर्ट बहुत ही खूबसूरत और विशाल किला है, जो देश के सबसे मजबूत किलों में से एक है.

हरिहर फोर्ट में 117 सीढियां

महाराष्ट्र के नासिक में हरिहर फोर्ट है, जिसमें लगभग 117 सीढियां हैं, जिन्हें चढ़कर फोर्ट तक पहुंचा जा सकता है.

अंग्रेजों ने की तोड़ने की कोशिश

नासिक के हरिहर फोर्ट को अंग्रेजों ने तोड़ने की कोशिश की थी. हालांकि वह इस किले को तोप से भी नहीं उड़ा पाए.

हरिहर फोर्ट की ऊंचाई

नासिक में पहाड़ी पर बसे हरिहर फोर्ट की ऊंचाई काफी ज्यादा है. यह करीब 3,676 फीट की ऊंचाई पर बना है.

हरिहर फोर्ट की चढ़ाई बेहद मुश्किल

महाराष्ट्र के नासिक के बसे हरिहर फोर्ट की चढ़ाई बहुत ही मुश्किल है.

हरिहर फोर्ट का आकार

हरिहर फोर्ट के आकार की बात करें, तो यह दो तरफ से 90 डिग्री और तीसरी तरफ से 75 डिग्री पर प्रिज्म की तरह बना दिखाई देता है.

हरिहर फोर्ट का निर्माण

महाराष्ट्र के नासिक में स्थित हरिहर फोर्ट का निर्माण करीब 9वीं शताब्दी से लेकर 14वीं शताब्दी के बीच पूरा हुआ था.

VIEW ALL

Read Next Story