जुलाई में वेकेशन का है प्लान और बजट है कम, तो 5 से 10 हजार में घूमें ये खूबसूरत जगह

Zee News Desk
Jun 24, 2024

धर्मशाला

आध्यात्म से जुड़ने के लिए आप धर्मशाला जा सकते हैं यहां भक्ति की लहर आपको पीसफुल फील कराएगी.

बंजार

बंजार में आपको कश्मीर से मिलते-जुलते नजारे मिलेंगे जो कश्मीर जाने की आपकी इच्छा को पूरा करेंगे.

कसोल

इजराइल की तरह दिखने वाला कसोल बैकपैकर्स के लिए स्वर्ग जैसा है. खीरगंगा ट्रेक बैकपैकर्स के लिए बेहद ही खास है.

मनाली

बर्फ की सफेद चादर से ढका मनाली कपल्स के लिए हनीमून के साथ- साथ ट्रेकिंग और एडवेंचर के लिए भी बेस्ट जगह है.

शिमला

हिमाचल की कैपिटल शिमला की सुंदर वादियां हर वेकेशन में लोगों को अपनी तरफ खींचती हैं बर्फीले पहाड़ शिमला की खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं.

चंबा

रावी नदी की आगोश में समाया ये खूबसूरत प्लेस ऐतिहासिक कला के लिए बेहद पॉपुलर है.

किन्नौर

आप एडवेंचर के शौकीन हैं तो किन्नौर आपके लिए बेस्ट प्लेस है. यहां आप एडवेंचर का मजा ले सकते हैं.

स्पीति घाटी

दिल्ली से 726 km दूर इस घाटी को कम लोग ही एक्सप्लोर करते हैं. लेकिन जो भी विजिट करता है वो यहां की सुंदरता को अपनी यादों में समेत कर ले जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story