त्योहारी सीजन बिगाड़ न दे आपका बजट, तो इस बार करें इन बाजारों का दीदार, कम दामों में होगी शॉपिंग

Zee News Desk
Oct 14, 2024

शॉपिंग के शौकीन लोग अक्सर कर इंडिया के अलग-अलग मार्केट एक्सप्लोरर करना पसंद करते है.

आज हम बात करेंगे इंडिया के ऐसे बाजारों की जहां से आप सस्ते दामों में खरीदारी कर सकते है.

क्रॉर्फड मार्केट

मुंबई का क्रॉर्फड मार्केट ट्रेंडी और लेटेस्ट आइटम्स की खरीदारी के लिए जानी जाती है. यहां से आप ब्यूटी प्रोडक्ट्स, स्टाइलिश ड्रेस, परफ्यूम जैसी चीजों का शॉपिंग कम दामों में कर सकते है.

चांदनी चौक

दिल्ली में स्थित चांदनी चौक देश के सबसे सस्ते मार्केट के लिए जाना जाता है. हर राज्य से लोग यहां शादी और त्योहारों की शॉपिंग करने के लिए आते है.

जौहरी मार्केट

जौहरी मार्केट जयपुर के सबसे फेमस मार्केटों में से एक माना जाता है. यहां पर आपको राजस्थानी शिल्पकला देखने को मिलेगी. साथ ही यह शॉपिंग करने के लिए भी बेस्ट ऑप्शन है.

हजरतगंज मार्केट

लखनऊ का हजरतगंज मार्केट ऐतिहासिक मार्केटों में से एक है. इस मार्केट में आपको चिकनकारी, मुगल शैली की हस्तशिल्प और अनेक चीजें मिल जाएगी.

खान मार्केट

दिल्ली का खान मार्केट सबसे महंगे मार्केट में से एक है. इस मार्केट में आपको कपड़ों से लेकर घर के जरूरत तक का सारा सामान मिल जाएगा.

किनारी बाजार

आगरा का किनारी बाजार जामा मस्जिद के पास स्थित है. इस मार्केट में आपको थोक का सारा सामान मिल जाएगा.

हबीबगंज मार्केट

ये मार्केट भोपाल के हबीबगंज झीलों के शहर में अन्य खरीदारी क्षेत्रों में से एक प्रमुख जगह है. यहां आपको छोटे-मोटे सामान से लेकर बड़े सामान तक सब कुछ मिल जाएगा.

वस्त्र बाजार

सूरत का फेमस मार्केट वस्त्र मार्केट खास तौर पर कपड़े के लिए जाना जाता है. यहां पर आपको हर तरह के कपड़े मिल जाएंगे.

VIEW ALL

Read Next Story