चंडीगढ़ से मात्र 3 घंटे का सफर, इस खूबसूरत हिल स्टेशन पर मिलती है रामायण और भगवान हनुमान की झलक
Zee News Desk
Jul 25, 2024
अगर आप किसी ट्रिप की प्लानिंग कर रहे हैं तो ये छोटा सा और बहुत ही खूबसूरत हिल स्टेशन हो सकती है आपकी पहली पसंद.
इस हिल स्टेशन पर लोग अक्सर अपनी छुटियां मनाने आते हैं. गर्मी की छुट्टियों में तो ये हिल स्टेशन टूरिस्ट्स की पहली पसंद होती है.
हिमालय की वादियों में बसा कसौली नेचर लवर्स और शांत समय बिताने के लिए सबसे परफेक्ट जगह है.
मानसून में तो इस हिल स्टेशन की खूबसूरती देखते ही बनती है. यहां आपको खूबसूरती से डिजाइन किए रस्ते और बाग बगीचे आपको एकदम मन्त्रमुग्द कर देंगे.
यहां बस स्टैंड से कुछ ही दूरी पर एक छोटा सा मंदिर है जो भगवान हनुमान को समर्पित है. यहां के मंकी पॉइंट पर आकर आप रामायणकाल से जुड़े कई इतिहास को जान सकते हैं.
अगर आप फैमिली के साथ जा रहे तो अपने बच्चो को यहां के टॉय ट्रेन की राइड जरूर करनी चाहिए. ये ट्रेन खूबसूरत हरी पहाड़ियों और जंगलों के बीच यात्रा कराती है.
कसौली में एक बहुत ही फेमस बैपटिस्ट चर्च (Baptist Church) है जो पर्यटकों और स्थानीय लोगों के लिए शहर के सबसे लोकप्रिय आकर्षणों में से एक है.
चंडीगढ़ से ये हिल स्टेशन बहुत पास है. यहां आप अपनी पर्सनल गाड़ी या ट्रेन से भी जा सकते हैं. ट्रेन से जाने पर पहले आपको कालका रेलवे स्टेशन पहुंचना पड़ेगा फिर यहां से आप कैब या बस लेकर कसौली पहुंच सकते हैं.