छुट्टियों में घूमने का है प्लान, तो देखें छत्रपति शिवाजी महाराज के ये रहस्मयी किले, बिना उनकी इजाजत के परिंदा भी नही मार पाता था पर

Zee News Desk
Sep 27, 2024

छुट्टीयां

छुट्टीयां मिलते ही लोग घूमने का प्लान बनाने लगते हैं, ऐसे में आप महाराष्ट्र घूमने जा सकते हैं.

प्लेसेज

अगर आपको हिस्टोरिकल प्लेसेज पर घूमना पसंद है, तो आप शिवाजी महाराज के इन रहस्मयी किलों को घूम सकते हैं.

लोहागढ़ किले

अगर आप लोनावला घूमने जा रहे हैं, तो आप लोहागढ़ किले को घूमने जा सकते हैं.

प्रतापगढ़ किला

अगर आप सतारा घूमने जा रहे हैं, तो प्रतापगढ़ किला देखने जा सकते हैं. ये किला शिवाजी महाराज और अफजल खान के युद्ध के लिए भी मशहूर है.

आप मुंबई से गोवा मार्ग पर सिंधुदुर्ग किले को देख सकते हैं, ये काफी सुंदर है.

सिंधुदुर्ग किले

आप मुंबई से गोवा मार्ग पर सिंधुदुर्ग किले को देख सकते हैं, ये काफी सुंदर है.

रायगढ़

आप रायगढ़ के किला को भी घूम सकते हैं, ये शिवाजी महाराज के शासनकाल में सबसे महत्वपूर्ण किलों में से एक था.

VIEW ALL

Read Next Story