गोवा से बस 2 घंटे है दूर है ये हिल स्टेशन, जा कर देख लें यहां स्वर्ग जैसे नजारे

Zee News Desk
Oct 29, 2024

अपने खुबसूरत बीच के लिए गोवा पूरी दुनिया में जाना जाता है. यहां हर साल लाखों की तादाद में लोग घूमने आते हैं.

लेकिन क्या आपको पता है, गोवा के पास एक बहुत ही खूबसूरत हिल स्टेशन भी है. इसके नजारे स्वर्ग से कम नहीं हैं.

यह पहाड़ी हिल स्टेशन गोवा से ज्यादा दूर नहीं है. यहां बाकि हिल स्टेशनों से काफी सुकून और शांति मिलती है.

हम चोरला घाट हिल स्टेशन की बात कर रहे हैं. गोवा से चोरला घाट की दूरी करीब 66 Km है.

चोरला घाट गोवा के पास बसा एक बेस्ट टूरिस्ट डेस्टिनेशन है. यह सुंदर हरी-भरी वादियों से घिरा हुआ है.

यहां के घने जंगलों और झरनों के नजारे आपको मंत्रमुग्ध कर देंगे. बारिश के मौसम में चोरला घाट किसी स्वर्ग के कम नहीं लगता है.

चोरला घाट अपनी ट्रैकिंग के लिए भी जाना जाता है. यहां ट्रैकिंग के दौरान अद्भुत प्राकृतिक नजारे देखने को मिलते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story