लखनऊ की ऐसी मार्केट जहां नवाब भी आते थे करने शॉपिंग, नाम सुनकर हो जाएंगे दंग

Zee News Desk
Dec 16, 2024

ऊतर प्रदेश की राजधानी होने के साथ-साथ ये शहर हमारे देश के इतिहास में खास महत्व रखता है.

ये शहर अपनी सांस्कृतिक और तहजीब के लिए पूरे देश में मसहूर है.

हालांकि, हम बात कर रहे बजारों की जहां से कई नवाब भी शॉपिंग किया करते थे.

चिकनकारी कपडों की शानदार कढ़ाई पूरे देश के लोगों को बहुत लुभाती है.

खैर, यूपी के चिकनकारी कुरते और कुरतीयां किस्से ही छीपा है. आज हम जानेंगे इन बजारों के बारे में.

अमीनाबाद मार्केट

चारबाग रेलवे स्टेशन से महज 1 किमि दूर अमीनाबाद मार्केट अपने अच्छे और सस्ते कपड़ों के लिए पूरे प्रदेश में मसहूर है.

चौक मार्केट

लखनऊ का चौक खास चिकनकारी कपड़ों के लिए जाना जाता है, इसे चौक से पूरे देश में Export किया जाता है.

आलमबाग मार्केट

लखनऊ का आलमबाग मार्केट महिलाओं का मार्केट कहा जाए तो गलत नहीं, यहां गहने से लेकर कास्टमेटिक के सभी समान मिल जाते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story