दिल्ली से सिर्फ 300 km दूर हैं स्विजरलैंड जैसी ठंडी जगहें
Jun 07, 2024
लैंसडाउन
उत्तराखंड में स्थित लैंसडाउन हिल स्टेशन दिल्ली से सिर्फ 250 किमी दूर है. लैंसडाउन पहाड़, झील और प्राकृतिक खूबसूरती को समेटे हुए बेहद सुकून देने वाला स्थान है.
नाहन
हिमाचल प्रदेश का बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन है जो दिल्ली से महज 254 किमी की दूरी पर स्थित है. दिल्ली की गर्मी से दूर आप यहां के ठंडे मौसम में सुकून से अपना वक्त बीता सकते हैं.
पारवाणू
हिमाचल प्रदेश का यह शहर दिल्ली से मात्र 260 किमी की दूरी पर स्थित है. हिमालय की ऊंची चोटियों और प्राचीन मंदिरों जैसे स्थनों के वजह से यह टूरिस्टों का फेवरेट स्थान है.
देहरादून
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून दिल्ली से महज 255 किमी की दुरी पर स्थित है. देहरादून चारों तरफ से शिवालिक की पहाड़ियों से घिरा बेहद खुबसुरत जगह है.
मसूरी
ठंडी जगहों की लिस्ट में मसूरी का नाम सबसे पहले आता है. दिल्ली से महज 279 किमी की दुरी पर यह स्थित है. पहाड़ो झीलों से घिरा हुआ ये जगह आपको बहुत सुकून देगा.
कुफरी
हिमाचल प्रदेश के शिमला से मात्र 17 किमी दूर स्थित कुफरी हरे-भरे घास के मैदान के लिए फेमस है. इंदिरा बंगला, महासु पीक जैसे घूमने लायक शानदार स्थान है.
कसौली
हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में स्थित कसौली दिल्ली से महज 290 किमी दूर है। यह हिल स्टेशन ठंडा मौसम और प्राकृतिक खूबसूरती के लिए फेमस है.
धनौल्टी
धनौल्टी लंबे-लंबे देवदार और ओंक के पड़ों से घिरा एक खूबसूरत हिल स्टेशन है. यहां का शांत माहौल, सुहाना मौसम और बर्फ से ढकी पहड़ियों का दीदार सुंदरता को बढ़ा देती हैं.