मैसूर के पास बसा ये हिल स्टेशन है भारत का स्कॉटलैंड, खूबसूरत बागान ट्रिप को बनाएंगे यादगार

Zee News Desk
Dec 19, 2024

मैसूर हिल स्टेशन

कर्नाटक राज्य का मैसूर हिल स्टेशन टूरिस्ट के लिए बहुत ही सुंदर और आकर्षक है.

मैसूर के पास हिल स्टेशन

कर्नाटक के मैसूर हिल स्टेशन के पास ऐसा हिल स्टेशन बसा हुआ है, जो भारत का स्कॉटलैंड कहा जाता है.

कुर्ग हिल स्टेशन

कर्नाटक के मैसूर के पास बसे जिस हिल स्टेशन का हम स्टोरी में जिक्र कर रहे हैं, उसका नाम कुर्ग हिल स्टेशन है.

कॉफी बागानों से घिरा

मैसूर के पास बसा यह कुर्ग हिल स्टेशन यहां घूमने आने वाले टूरिस्ट्स को कॉफी के बागानों से घिरा होने के चलते और भी खूबसूरत लगता है.

बेहद खूबसूरत

मैसूर के पास बसा कुर्ग हिल स्टेशन खूबसूरती के मामले में तो काफी आगे आता है. यहां की खूबसूरती टूरिस्ट के दिमाग में बस जाती है.

शानदार घाटियां

मैसूर के पास बसा कुर्ग हिल स्टेशन शानदार घाटियों के लिए भी टूरिस्ट के बीच काफी फेमस है.

मैसूर से कुर्ग हिल स्टेशन की दूरी

कर्नाटक के मैसूर से इस हिल स्टेशन की दूरी भी बहुत ज्यादा नहीं है. कुर्ग हिल स्टेशन यहां से लगभग 117.8 किमी दूर है.

VIEW ALL

Read Next Story