मैसूर के पास बसा है बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन, कहा जाता है भारत का स्कॉटलैंड

Zee News Desk
Nov 25, 2024

मैसूर हिल स्टेशन

भारत के कर्नाटक में बसा मैसूर हिल स्टेशन अपनी खूबसूरती से चलते दुनियाभर के टूरिस्ट्स के बीच फेमस है.

मैसूर के पास हिल स्टेशन

जहां मैसूर हिल स्टेशन के पास एक हिल स्टेशन है, जो भारत के साथ ही दुनियाभर में फेमस है.

कुर्ग हिल स्टेशन

मैसूर के पास बसा कुर्ग हिल स्टेशन भारत का स्कॉटलैंड कहा जाता है. यह काफी खास हिल स्टेशन है.

कॉफी बागानों से घिरा

मैसूर के पास बसा कुर्ग हिल स्टेशन इसलिए भी फेमस है, क्योंकि यह कॉफी के बागानों से घिरा हुआ है.

विदेशों से भी खूबसूरत

कुर्ग हिल स्टेशन खूबसूरती के मामले में कई विदेशी जगहों को टक्कर देता है.

शानदार घाटियां

मैसूर के पास बसे कुर्ग हिल स्टेशन की घाटियां बेहद ही शानदार और अद्भुत है.

कर्नाटक के मैसूर से कुर्ग हिल स्टेशन की दूरी

कर्नाटक के मैसूर से कुर्ग हिल स्टेशन की दूरी देखें, तो महज 117.8 किमी है.

VIEW ALL

Read Next Story