सावधानी हटी, दुर्घटना घटी… ये हैं भारत की सबसे खतरनाक सड़कें, इन पर ध्यान भटका तो गए समझो

Zee News Desk
Aug 01, 2024

भारत

भारत में घूमने और एक्सप्लोर करने के लिए बेहद शानदार और खूबसूरत जगहें हैं. देश में कुछ ऐसे भी जगह हैं जिनके रास्ते भी शानदार लगते हैं.

खतरनाक

लेकिन कुछ रास्ते और सड़के बेहद खतरनाक भी है, जहां थोड़ी देर के लिए भी नजर हटी तो आपकी जान भी जा सकती है.

सावधानी

आज हम आपको ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां शानदार नजारों के दीदार के साथ सावधानी रखना भी बेहद जरूरी है.

स्पीति वैली रोड

हिमाचल प्रदेश में स्पीति वैली रोड ऊबड़-खाबड़ और संकरे रास्तों के लिए जाना जाता है. यहां अचानक मौसम बदलना और लैंडस्लाइड की समस्या भी हो जाती है.

शिमला-किन्नौर रोड

यह रोड कई जगहों पर संकरी है तो कई जगहों पर ऊबड़-खाबड़. कई जगह पर रास्ते में बड़े चट्टान हैं और यहां लैंडस्लाइड का खतरा भी हमेशा बना रहता है.

नेरल-माथेरन रोड

महाराष्ट्र में मौजूद नेरल-माथेरन रोड अपने घुमावदार मोड़ों और ढलानों के लिए प्रसिद्ध है.

खार्दुंगला

लद्दाख में स्थित खार्दुंगला दुनिया के सबसे ऊंचे दर्रों में से एक है. इस रोड पर बेहद सतर्कता के साथ ट्रैवेल करना चाहिए.

चांगला पास

चांगला पास दुनिया के सबसे ऊंचे मोटर पास दर्रों में से एक है. इस रोड पर कई जगह ऊबड़-खाबड़ मोड़ और खाई हैं.

जोजिला पास

श्रीनगर-लेह हाईवे पर मौजूद जोजिला पास देश के सबसे खतरनाक पर्वतीय दर्रों में से एक है. यहां कई संकरे रास्ते और खड़ी ढलानें हैं.

VIEW ALL

Read Next Story