दिल्ली की वो डरावनी जगहें जहां रात तो क्या दिन में जाने से खौफ खाते हैं लोग

Zee News Desk
Jun 10, 2024

दिल्ली में तो वैसे हर जगह भीड़ होती है, क्योंकि ये देश की राजधानी है.

पर क्या आपको पता है कि दिल्ली में कुछ जगहें ऐसी भी हैं भीड़ ही नहीं दिखाई देती.

वो ऐसी जगहें हैं जहां दिन हो या रात, लोग जाने से खौफ खाते हैं.

खूनी दरवाजा

इसे लाल दरवाजे के नाम से भी जाना जाता है. औरंगजेब ने यहीं पर अपने भाई के सिर को कलम कराकर इसी दरवाजे पर टांग दिया था.

1947 में इसी दरवाजे पर सैकड़ों शरणार्थियों का कत्ल कर दिया गया था. लोगों का कहना है कि इस दरवाजे से आज भी चीख पुकार की आवाजें सुनाई देती हैं.

कुछ तो ये भी कहते हैं मॉन्सून में यहां खून की बूंदें टपकती हैं. हालांकि इन दावों का आज तक कोई भी सबूत नहीं मिला है.

हाउस नंबर डब्ल्यू 3

साउथ दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में एक घर है हाउस नंबर डब्ल्यू 3 जीके 1.

यहां एक बूढ़ा दंपत्ति रहता था जिसने आत्महत्या कर ली थी, जिसके बाद उनके शव पानी की टंकी में मिले थे. लोगों का कहना है कि इस घर में छत से कोई लटकी हुई चीज दिखाई देती है. इसे के साथ घर से रोने, फुसफुसाने और हंसने की आवाजें सुनाई देती हैं.

दिल्ली कैंटोनमेंट

लोगों का कहना है कि इस जगह से गुजरने पर एक सफेद साड़ी में औरत दिखाई देती है जो लोगों से लिफ्ट मांगती है.

लोगों का तो ये भी कहना है कि वो औरत गाड़ी के साथ भागती नजर आती है. इस जगह पर जाने से लोग दिन में भी डरते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story