टूरिस्ट्स को बेहद आकर्षित करती हैं धौलपुर की ये जगहें, मौजूद हैं एक से बढ़कर एक नजारें

Zee News Desk
Aug 08, 2024

रामसागर अभयारण्य

यह धौलपुर का एक प्रमुख टूरिस्ट स्थल है. यहां कई प्रकार के सांप, मगरमच्छ और विभिन्न दुर्लभ मछली देख सकते हैं.

मचकुंड मंदिर

मचकुंड मंदिर धौलपुर 4 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. स्थानीय लोगों का इस मंदिर से बहुत गहरी आस्था है.

शेरगढ़ का किला

चंबल नदी के तट पर स्थित शेरगढ़ का किला धौलपुर से लगभग 7 किमी की दूरी पर स्थित है. इसका निर्माण शेरशाह सूरी द्वारा 1540 ई में करवाया था.

खानपुर महल

यह यहां के तालाब-ए-शाही झील के बगल में स्थित है. इसका निर्माण शाहजहां के लिए लिए करवाया गया था.

वन विहार वन्यजीव अभयारण्य

इस अभ्यारण्य में चीतल, हिरण, तेंदुआ, और जंगली भालू जैसे विभिन्न जानवरों को देखा जा सकता है. यह अभयारण्य अपनी अपार सुंदरता के लिए जाना जाता है.

चोपड़ा शिव मंदिर

यह धौलपुर के सबसे पुराने मंदिरों में से एक है. यह मंदिर हिंदू धर्म के प्रमुख देवता भगवान शिव को समर्पित है.

धौलपुर पैलेस

धौलपुर पैलेस को राज निवास पैलेस के नाम से भी जाना जाता है, जो पर्यटकों को बेहद आकर्षित करता है.

VIEW ALL

Read Next Story