गुशैनी, हिमाचल प्रदेश का वो सुंदर गांव जिसके बारे में 90% लोग नहीं जानते
Zee News Desk
Jul 17, 2024
तीर्थन घाटी के बीच, हिमाचल प्रदेश में बसा गुशैनी गांव काफी सुंदर है. यहां जाने पर आपको काफी शांति का अनुभव होगा. Solo Travellers के लिए ये जगह तो पर्फेक्ट है.
इस गांव में आप घने जंगल देख सकते हैं साथ ही सुंदर वादियां, सुंदर फूल और तीर्थन नदी. शांत वातावरण में इस नदी की कलकल सुनकर काफी अच्छा लगता है.
इस गांव से आप Great Himalayan National Park भी जा सकते हैं, क्योंकि ये गांव उस पार्क का Entrance है.
गुशैनी के बारे में तो जान लिया, अब आइए जानते हैं यहां आप क्या क्या कर सकते हैं.
अगर आप ट्रेकिंग के शौकीन हैं तब तो गुशैनी केवल आपके लिए है. यहां आप ऊंचे और सुंदर पहाड़ों के बीच ट्रेक कर सकते हैं. इसके अलावा आप यहां अलग अलग तरह के जानवर भी देख सकते हैं.
जिन्हें फिशिंग का शौक है वो यहां शांत वातावरण में मछलियां पकड़ सकते हैं.
यहां आप Mahakavi Serolsar Lake घूम सकते हैं साथ ही Jalori Pass भी जा सकते हैं जहां से आप हिमालय को देख सकते हैं.
दिल्ली और चंडीगढ़ से गुशैनी by road जाया जा सकता है. गुशैनी से सबसे पास का शहर है Aut जहां उतर कर आप गुशैनी के लिए बस या टैक्सी कर सकते हैं.