बाइक ट्रिप के शौकीन हैं? तो बैग उठाए और लद्दाख के इन रास्तों पर आज ही निकल पड़े
Zee News Desk
Jun 21, 2024
जस्कर घाटी
लद्दाख की जांस्कर घाटी एडवेंचर प्रेमियों की सबसे पसंदीदा जगहों में से एक है,यहां की ऊँचाई, शांत वातावरण और प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर पर्यटन स्थल सैलानियों को बेहद पसंद आते है.
तुर्तुक
जम्मू और कश्मीर राज्य के कश्मीर घाटी से दूर पश्चिम में है और यहां की जनसंख्या अल्प होती है तुर्तुक का वातावरण शांतिपूर्ण है जो पर्यटको को बेहद पसंद होता है
नुब्रा वैली
लद्दाख के खूबसूरत पहाड़ों में बसी नुब्रा वैली यहां की सबसे खूबसूरत जगह है नुब्रा घाटी ऊंट की सवारी के लिए मशहूर है और चारों ओर ऊंचे-ऊंचे रंग-बिरंगे पहाड़, ग्लेशियर, नदियां यहां की सुंदरता में चार चांद लगाने का काम करते है
पैंगोंग लेक
पैंगोंग झील दुनिया की सबसे बड़ी और अनोखी झीलों में से एक है झील का नीला पानी और आसपास ऊंचे-ऊंचे पहाड़ की ऐसी खूबसूरती जिसे यहां के अलावा कहीं और नहीं देखा जा सकता है.
कारगिल
भारतीय सेना की शौर्य और बलिदान का प्रतीक है. कारगिल वैली अपने प्राकृतिक सौंदर्य, शानदार बर्फीले पहाड़ों और सुंदर नदीयों के लिए जाना जाता है.
मैग्नेटिक हिल
लेह लद्दाख आने वाले पर्यटकों के लिए मैग्नेटिक हिल किसी रहस्य से कम नहीं हैं, यहां जगह प्रकृतिक सौर्दय और हरे-भरे बागानों के लिए प्रसिद्ध है.
लेह पैलेस
लेह लद्दाख का एक प्रमुख ऐतिहासिक स्थल है लेह पैलेस अपने समय की सबसे ऊँची इमारतों में से एक है जिसमें नौ मंजिलें और पर्यटकों के मनोरम दृश्य प्रस्तुत करता है.
त्सो मोरीरी झील
भारत की सबसे बड़ी अल्पाइन झील लेह लद्दाख में त्सो मोरीरी झील है जो साफ आसमान और पहाड़ी परिदृश्य के साथ पर्यटकों को आकर्षित करता है.
खारदुंगला दर्रा
ऐसा हिल स्टेशन अपने आप में ही एक रोचक और खूबसूरत जगह है,यहां का वातावरण शहरी वातावरण से बिलकुल अलग है,जहां आने पर आपको बेहद शांति का आभास हो