इस दिवाली पड़ रहा है लॉन्ग वीकेंड, देश में ही घूमने के लिए 5 बेहतरीन जगहें
Zee News Desk
Oct 29, 2024
आप भी काम के कारण बहुत दिनों से कहीं घूमने नहीं गए हैं तो इस दिवाली बनाएं प्लान
दिवाली में कहीं घूमने जानें का प्लान कर रहे हैं, तो देश में ही मौजूद है 5 बेहतरीन डेस्टिनेशन
मैक्लोडगंज
हिमाचल प्रदेश में स्थित मैक्लोडगंज सबसे बेहतरीन घूमने की जगहों में से एक है, इसकी दूरी दिल्ली से 485 किमी है.
तीर्थन वैली
अगर आप एडवेंचर के शौकीन हैं तो आपके लिए तीर्थन वैली सबसे बेहतरीन ऑप्शन है, ये समुद्र तल से लगभग 1600 किमी उंचाई पर स्थित है, ये दिल्ली से महज 488.2 किमी दूर है
मनाली
मनाली देश का सबसे लोकप्रिय हिल स्टेशनों में से एक है, यहां आप पैराग्लाइडिंग, स्कीइंग जैसे ढेरों एडवेंचर कर सकते हैं, इसकी दूरी दिल्ली से मात्र 537 किमी है
कसोल
आप इस दिवाली को यादगार बनाना चाहते हैं, तोआपके लिए सबसे बेहतर डेस्टिनेशन कसोल हो सकता है. ये दिल्ली से महज 479.2 किमी है.
कौसानी
कौसानी उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में स्थित है, यहां से आपको हिमालय की चोटीयों का बेहतरीन नाजारा देखने को मिलेगा.