इस दिवाली आप भी हैं अपने घर से दूर, तो भारत के इन जगमगाती शहरों का करें दीदार
Zee News Desk
Oct 28, 2024
हिंदू धर्म में दिवाली प्रमुख त्योहारों में से एक है. लेकिन इस बार अगर आप अपने परिवार वालों से दूर है तो आप अपनी छुट्टियों में इन शहरों में जाकर दीपोत्सव देख सकते है.
अमृतसर
पंजाब में दिवाली खूब धूमधाम से मनाई जाती है. इस दिन शाम के समय में स्वर्ण मंदिर को चमकीले दीयों से सजाया जाता है. जिसके बाद वहां का नजारा देखने लायक होता है.
वाराणसी
वाराणसी की दिवाली न केवल भारत में विदेशों तक में फेमस है. यहां की दिवाली देखने के लिए विदेश से भी लोग आते है. यहां की देव दिवाली बहुत चर्चित है. अगर इस बार आप दिवाली पर घर नहीं जा रहे तो वाराणसी जा सकते हैं.
जयपुर
राजस्थान का गुलाबी शहर जयपुर दिवाली के मौके पर रोशनी से नहाया हुआ होता है. यहां के महल, दुकाने, किले, और बाजार की सजावट का मजा ही कुछ और होता है.
अयोध्या
भगवान राम की जन्मभूमि अयोध्या में दिवाली खूब धूमधाम से मनाई जाती है. सरयू नदी के तट पर राम की पैड़ी घाटों को हजारों मिट्टी के दीयों से सजाया जाता है.
कोलकाता
कोलकाता में पारंपरिक उत्सव और काली पूजा के अनोखे मिश्रण के साथ दिवाली मनाई जाती है. पूरा शहर और मंदिर रोशनी से सजा होता है और पटाखों की आवाज गूंजती रहती है.