हिल स्टेशंस ही नहीं उत्तरप्रदेश के इन खूबसूरत शहरों में लें बारिश का भरपूर आनंद

Zee News Desk
Jul 09, 2024

नैनीताल

उत्तराखंड की सीमा पर मौजूद, नैनीताल एक खूबसूरत हिल स्टेशन है जो मॉनसून के दौरान हरियाली से भर जाता है. यहां की नैनी झील और आसपास के नजारें मॉनसून में बेहद सुंदर होते हैं.

मसूरी

देहरादून के पास मसूरी, पहाड़ों की रानी के नाम से मशहूर मॉनसून में झरने और हरियाली के खूबसूरत नजारें दिखाते हैं.

आगरा

मॉनसून में ताजमहल की खूबसूरती और बढ़ जाती है और ताजमहल के संगमरमर की चमक मॉनसून की बूंदो में और भी निखरती है.

मथुरा

मथुरा की मॉनसून में सुंदरता शानदार होते है. हरियाली से घिरे खेत, यमुना का प्रवाह और मन्दिरों का आकर्षण इसे स्वर्ग सा बना देते हैं साथ ही बारिश की बूंदे अनोखी खूबसूरती रचती हैं.

वाराणसी

गंगा नदी के किनारे बसे वाराणसी में मॉनसून के समय घाटों की सफाई और हरियाली शानदार होती है. यहां की शाम की आरती मॉनसून में और भी भव्य दिखती है.

लखनऊ

नवाबी संस्कृति का केंद्र लखनऊ, मॉनसून के समय बेहद खूबसूरत हो जाता है. यहां के बाग बगीचे और ऐतिहासिक इमारतें मॉनसून में खिल उठती हैं.

कानपुर

गंगा नदी के किनारे कानपुर, मॉनसून के समय और भी हरा भरा हो जाता है. यहां के पार्क और गार्डन इस मौसम में अट्रैक्शन सेंटर होते हैं.

इलाहाबाद (प्रयागराज)

संगम नगरी इलाहाबाद में मानसून के समय गंगा, यमुना और सरस्वती नदियों का संगम बेहद आकर्षक होता है. यहां के कुंभ की जगह और बाग बगीचे मॉनसून में विशेष रूप से सुंदर लगते हैं.

झांसी

मॉनसून के दौरान झांसी का किला और आसपास के क्षेत्र हरियाली से भर जाते हैं. ये मौसम रानी लक्ष्मीबाई के शहर की खूबसूरती में चार चांद लगा देता है.

VIEW ALL

Read Next Story