जिंदगी में एकबार जरूर घूमें ये 3 हिल स्टेशन, नैनीताल और औली भी हैं इनके आगे फेल
Zee News Desk
Jun 12, 2024
कोई उत्तराखंड जाए और नैनीताल और औली न घूमे, ऐसा तो हो ही नहीं सकता.
जहां नैनीताल अपने ताल और वादियों के लिए जाना जाता है तो वहीं औली को मिनी स्विट्जरलैंड कहते हैं.
ये दोनों जगहें लोगों को काफी पसंद आती हैं लेकिन इनसे भी ज्यादा सुंदर हिल स्टेशन मौजूद हैं.
आज हम आपको 3 ऐसे हिल स्टेशन बताएंगे जिन्हें आप कभी भूल नहीं पाएंगे.
कूर्ग
भारत का स्कॉट्लैंड कहे जाने वाले कर्नाटक के कूर्ग में घूम लीजिए.
ये जगह प्रकृति प्रेमियों के लिए किसा स्वर्ग से कम नहीं है. यहां आपको सुंदर नजारे देखने को मिलेंगे.
इतना ही नहीं ये जगह चाय बागान के लिए भी प्रसिद्ध है.
भीमताल
ये हिल स्टेशन उत्तराखंड में है. यहां आप बोटिंग करते हुए पहांड़ों की सुंदरता देख सकते हैं.
मनाली
मनाली अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है जिसे विदेशी पर्यटकों द्वारा भी काफी पसंद किया जाता है. यहां की सुंदर वादियां, सुंदर पहांड़ और बर्फ से आपको कभी ये जगह आपको भूलने नहीं देंगे.