कानपुर से 5 घंटे की दूरी पर है ये वॉटरफॉल, एक बार जरूर घूमें

Zee News Desk
Jul 07, 2024

रानेह वाटरफॉल

कानपुर से 231 किलोमीटर की दूरी पर रानेह वाटरफॉल जो बेहद खूबसूरत है. यह सबसे पुरानी चट्टानों विध्ंय बेसाल्ट पर बहता है, जिसका नजारा देखने लायक है.

पांडव वाटरफॉल

कानपुर से 253 किलोमीटर की दूरी पर यह वाटरफॉल से गिरता हुआ झरना लगभग 30 मीटर की ऊंचाई से एक दिल के आकार के पूल में गिरता है.

चचाई वाटरफॉल

इस वाटरफॉल का वातावरण बहुत ही मनोरम है. यह अपने निक पॉइंट के कारण शानदार नजारा देखने को मिलता है. जो बारिश के मौसम में भरपूर पानी और हरियाली के कारण और भी खूबसूरत लगता है.

सिरसी वाटरफॉल

कानपुर से लगभग 351 किमी की दूरी पर यह वाटरफॉल सिरसी डैम के ठीक पीछे मौजूद है. डैम इतना विशाल है कि इसे देखकर समुद्र की तरह लगने लगता है, जो लोगों को काफी पसंद आता है

विंडम वाटरफॉल

कानपुर से लगभग 309 किमी की दूरी पर यह वाटरफॉल है. इस वाटरफॉल पर लोग परिवार, दोस्तों या शिक्षक अपने विद्यार्थियों को लेकर पिकनिक मनाने आते रहते हैं.

टांडा वाटरफॉल

कानपुर से 413 किलोमीटर की दूरी पर उत्तर प्रदेश के सबसे सुन्दर वाटरफॉल्स में टांडा वाटरफॉल की गिनती होती है. जो अपनी प्राकृतिक सुंदरता के जाना जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story