हिमाचल में छिपा है ये हिल स्टेशन, नाम सुनते ही बैग कर लेंगे पैक

Zee News Desk
Jul 24, 2024

हिमाचल प्रदेश की सुंदर वादियों में एक छोटा सा हिल स्टेशन बसा है जो काफी सुंदर है. यहां आप अपने परिवार के साथ जा सकते हैं.

टूरिस्ट

इस जगह हर साल बड़ी संख्या में टूरिस्ट घूमने आते हैं और नेचर के सुंदर नजारे देखते हैं.

जब भी आपको कहीं घूमने जाना हो तो चैल जरूर घूमें.

घूमें wildlife sanctuaries

इस जगह की खूबसूरती आपके दिल को बांध लेगी. यहां आप wildlife sanctuaries भी घूम सकते हैं जहां आपको जंगली जानवर देखने के मिलंगे. Wildlife sanctuaries घूमने का समय सुबह 7 से शाम 6 बजे तक है जिसका किराया 100 रु/व्यक्ति है.

ऊंचाई

अगर बात करें कि ये कितनी ऊंचाई पर बसा है तो ये हिल स्टेशन Sea Level से 2250 मीटर की ऊंचाई पर बसा है.

दूरी

अगर आप चंड़ीगढ़ से चैल जाना चाहते हैं तो आपके 110 किलोमीटर की दूरी तय करनी होगी.

सुंदर नजारे

छोटी सी पहाड़ी पर बसा ये हिल स्टेशन प्यारा है और यहां से आप दूर-दूर के नजारे ले सकते हैं.

महाराजा पैलेस होटल

अगर कभी चैल घूमने जाएं तो महाराजा पैलेस होटल जरूर जाएं.

काली का टिब्बा

इसके अलावा आप काली का टिब्बा भी घूम सकते हैं जो कि मां काली को समर्पित मंदिर है.

VIEW ALL

Read Next Story